गीता वाहिनी सूत्र - २१ || Geetha Vahini - 21 || Sri Sathya Sai Baba || Karma Yoga


       श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय ३ कर्मयोग 

न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किंचन ।
नानवाप्तमवाप्तव्यं वर्त एव च कर्मणि ॥ 
(२२)

"अर्जुन! इस पर विचार करो! मुझे कोई कर्म करना आवश्यक नहीं है। नहीं, पूरे त्रिलोक में कहीं भी नहीं। मैं किसी बंधन में नहीं हूं। फिर भी मैं कर्म में व्यस्त हूं। इस पर ध्यान दो। यदि मैं कर्म न करूं तो संसार ही नहीं रहेगा। आत्मा में दृढ़ विश्वास रखो। फिर अपने सब कर्म मुझे समर्पित कर दो। कर्म के फल की इच्छा के बिना अधिकार भावना या अहंकार रहित होकर युद्ध करो," कृष्ण ने कहा। 

"अर्जुन! केवल एक यथार्थ पर ध्यान दो। तुम्हारे शरीर का तापमान इस समय कितना है? शायद ९८ अंश होगा; यह कैसे हुआ ? क्योंकि इतनी दूरी पर सूर्य इससे अनेक करोड़ों गुना ताप झेल रहा है। ठीक है न ? अब यदि सूर्य सोचे कि इतनी ऊष्णता वह सहन नहीं कर सकता और फिर यह ठंडा पड़ जाए तो मनुष्यों का क्या होगा ? पुनः यदि सृष्टि में और उसके द्वारा किए जाने वाले बृहत विश्वकर्म के कार्यों को मैं न करूं, तो कल्पना कर सकते हो कैसा अंत होगा ? याद रखो, मैं इसी कारण कर्म करता हूं इसलिए नहीं कि इन से मुझे कोई लाभ या भलाई मिले या अन्य कोई फल प्राप्त हो।

श्री सत्य साई बाबा 
गीता वाहिनी अध्याय ६ पृष्ठ ५१-५२,५३

Consider this, Arjuna. I don’t need to do any action; no, not anywhere in the three worlds. I am under no compulsion. Yet, I am ever engaged in action. Think of this. If I desist, the world will be no more. Have steady faith in the Atma; then dedicate all your acts to Me. With no desire for the fruit thereof, no egotism, and no sense of pos￾session or pride, engage in battle.

“Arjuna! Pay attention to just one fact! How warm is your body now? It may be about 98 degrees; how did that happen? Because the sun bears many million times this heat at that distance, right? Now, if the sun feels that it will not put up with all that fire and becomes cool, what will happen to humanity? Again, if I desist from action, 
imagine what will be the fate of this vast universe of activity! That is why I am engaged in action, remember. Not that I derive any profit thereby, or get any good, or any fruit.

Sri Sathya Sai Baba 

Geetha Vahini, Chapter 6
********************************

Comments

Popular posts from this blog

Sri Sathya Sai Suprabhatam in Hindi & English || श्री सत्य साई सुप्रभातम् हिंदी || Morning Prayers to Bhagwan Sri Sathya Sai Baba

Sri Rudram | Namakam | with meaning in Hindi | श्रीरुद्रम् | नमकम्- १ | हिंदी अर्थ सहित

Sri Rudram -14| Namakam- 11|with meaning in Hindi | श्रीरुद्रम्- १४| नमकम् |अनुवाक- ११| हिंदी अर्थ