गीता वाहिनी सूत्र -२० || Geetha Vahini -20 || Sri Sathya Sai Baba || Geeta Jayanti festival || Yajna
श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय ३
यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबंधनः ।
तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसंगः समाचर ॥ (९)
अन्नाद्भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्नसम्भवः ।
यज्ञाद्भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्मसमुद्भवः ॥ (१४)
कर्म ब्रह्मोद्भवं विद्धि ब्रह्माक्षरसमुद्भवम् ।
तस्मात्सर्वगतं ब्रह्म नित्यं यज्ञे प्रतिष्ठितम् ॥ (१५)
यज्ञ
"जो कर्म परिणाम में बंधन दायक नहीं हैं, उन्हें यज्ञ कहा जाता है। अन्य सब कर्म बंधन कारी है"। "ओह! अर्जुन! सब मोह छोड़कर प्रत्येक कार्य को भगवान को समर्पित यज्ञ मानकर करो।" कृष्ण ने अर्जुन को कर्म के उत्पत्ति स्थान, कर्म की जड़, जहां से कर्म करने की उत्कंठा निकलती है और बढ़ती है, उस पर उपदेश दिया। उन्होंने इसे इतना स्पष्ट समझाया कि अर्जुन का हृदय वास्तव में प्रेरित होकर बदलने लगा। "वेदों की उत्पत्ति परमात्मा से, वेद से कर्म, कर्म से यज्ञ, यज्ञ से वर्षा और वर्षा से अन्न उत्पन्न हुआ; इस प्रकार अन्न से सब जीवित प्राणी बने। इस कालक्रम को आदर पूर्वक मानना होगा।
श्री सत्य साई बाबा
गीता वाहिनी अध्याय ६ पृष्ठ ५१
“Actions that don’t bind by attachment to consequence are referred to as sacrifices or offerings to God (yajna). All the rest are bondage-producing. Therefore, Arjuna, give up all attachment and engage in each act as a
sacrifice dedicated to the Lord.” Krishna taught Arjuna the origins of action (karma), the roots from which the urge to do action sprouts and grows. He taught them so clearly that Arjuna’s heart was really moved and modified. “The Vedas emanated from God; actions emanated from the Vedas; from action originated sacrifice, from sacrifice, rain; from rain grew food; from food came all living beings. This cycle has to be accepted and honoured.
Sri Sathya Sai Baba
Geetha Vahini, Chapter 6
********************************
Comments
Post a Comment