Aarathi of Shirdi Sai Baba | आरती साई बाबा

Click here to watch the video *शिरडी साई बाबा की आरती*

आरती साई बाबा सुखकारक है तू देवा
चरणों की धूलि में दे दो भक्तों को सहारा दास को सहारा
आरती साई बाबा

जल जाए अनंग स्व स्वरूप में रहे मग्न
मुमुक्षु को दे दो दर्शन हे श्रीरंगा देवा श्रीरंगा
आरती साईबाबा

जैसा मन में भाव वैसा पाओ अनुभव
कर दो दया दास पर ऐसा तेरा स्वभाव तेरा स्वाभाव
आरती साई बाबा

तुम्हारा नाम जपते मिले पापों से मुक्ति
अपार तेरी करनी मार्ग दिखावे तू नाथा दिखावे तू नाथा
आरती साईं बाबा

कलयुग में अवतारा सगुण परब्रह्म साकार
अवतीर्ण हुए हैं स्वामी दत्ता दिगंबर दत्ता दिगंबर
आरती साई बाबा

हर दिन हर गुरुवार भक्त आते हैं तेरे द्वार
प्रभु पद को निहार भक्त हों भव से पार हों भव से पार  
आरती साई बाबा

तेरे चरणों की सेवा यही मेरा ही मेवा
यही चाहूं मैं देवा तुम हो देवों के देवा देवों के देवा
आरती साईबाबा

मैं हूँ  दीन चातक चाहूँ चरणों का अमृत
यही पिला देना अपना वचन निभाओ वचन निभाओ
आरती साई बाबा
     *जय साई राम*

Comments

Popular posts from this blog

Sri Sathya Sai Suprabhatam in Hindi & English || श्री सत्य साई सुप्रभातम् हिंदी || Morning Prayers to Bhagwan Sri Sathya Sai Baba

Sri Rudram | Namakam | with meaning in Hindi | श्रीरुद्रम् | नमकम्- १ | हिंदी अर्थ सहित

श्री सत्य साई अष्टोत्तरशत नामावली | Sri Sathya Sai Ashtottar Shatanaamaavali