वेदमंत्र एवम् अर्थ-6 🌻।। श्री रुद्रप्रश्न: ।।-1🌻 🙏 (1)नमकम् अनुवाक - 1🙏 ॐ नमो भगवते रुद्राय । । १ । । भगवान रुद्र को नमस्कार(१) ॐ नमस्ते रुद्र मन्यव उतोत इषवे नम: । नमस्ते अस्तु धन्वने बाहुभ्यामुतते नम: ।। २ ।। दुष्टों को रुलाने वाले रुद्र; तुम्हारे क्रोध के लिए मेरा नमस्कार। तुम्हारे बाणों के लिए मेरा आदर है और तुम्हारी दोनों भुजाओं के लिए भी मेरा प्रणाम।(२) या त इषुः शिवतमा शिवं बभूव ते धनुः । शिवा शरव्या या तव तया नो रुद्र मृडय । ।3 । । हे भगवान रूद्र ;आपका वह बाण और आपका वह धनुष तथा आपका वह तरकश जो कल्याणकारी है; हमें आनन्द प्रदान करे । (३) या ते रुद्र शिवा तनूरघोराऽपापकाशिनी । तया नस्तनुवा शन्तमया गिरिशन्ताभिचाकशीहि । । ४ । । हे भगवान रूद्र! तुम जिस महान प्रशान्त आकार के द्वारा पापों का नाश करते हैं। जो कल्याणकर और सुखकारी है वह हमें सर्वोच्च ज्ञान प्रदान करे। (४) यामिषुं गिरिशंत हस्ते बिभर्ष्यस्तवे । शिवां गिरित्र तां कुरु मा हिगुंसी: पुरुषञ्जगत्। ।5 ।। हे पर्वत के किले में रहने वाले तथा शत्रु को रुलाने वाले, जो आपका शान्त मंगलभूत पापों को दूर करने...
श्री सत्य साई अष्टोत्तर शतनामावली १-ॐ श्री साई भगवान श्री सत्य साईं बाबाय नमः २- ॐ श्री साई सत्य स्वरूपाय नमः ३- ॐ श्री साई सत्य धर्म परायणाय नमः ४- ॐ श्री साई वरदाय नमः ५- ॐ श्री साई सत्पुरूषाय नमः ६- ॐ श्री साई सत्य गुणात्मने नमः ७- ॐ श्री साई साधु वर्धनाय नमः ८- ॐ श्री साई साधुजन पोषणाय नमः ९- ॐ श्री साई सर्वज्ञाय नमः १०- ॐ श्री साई सर्वजन प्रियाय नमः ११- ॐ श्री साई सर्वशक्ति मूर्तये नमः १२- ॐ श्री साई सर्वेशाय नमः १३- ॐ श्री साई सर्व संग परित्यागिने नमः १४- ॐ श्री साई सर्वांतर्यामिने नमः १५- ॐ श्री साई महिमात्मने नमः १६- ॐ श्री साई महेश्वर स्वरूपाय नमः १७- ॐ श्री साई पर्तिग्रामोद्भवाय नमः १८- ॐ श्री साई पर्तिक्षेत्र निवासिने नमः १९- ॐ श्री साई यशःकाय शिरडी वासिने नमः २०- ॐ श्री साई जोडि आदिपल्ली सोमप्पाय नमः २१- ॐ श्री साई भारद्वाज ऋषि गोत्राय नमः २२- ॐ श्री साई भक्त वत्सलाय नमः २३- ॐ श्री साई अपान्तरात्मने नमः २४- ॐ श्री साई अवतार मूर्तये नमः २५- ॐ श्री साई सर्वभय निवारिणे नमः २६- ॐ श्री साई आपस्तंब सूत्राय नमः २७- ॐ श्री साई अभय प्र...
Comments
Post a Comment