श्री सत्य साई अष्टोत्तर सहस्रनामावली || 1008 Names of Bhagwan Sri Sathya Sai Baba in Hindi || Sri Sathya Sai Ashtottar Sahasra Namavali


   श्री सत्य साई अष्टोत्तर सहस्रनामावली हिंदी अर्थ सहित
Sri Sathya Sai Ashtottar Sahasra Namavali with meaning in Hindi

१ - ॐ श्री सत्य साई सद्गुरवे नमः

सद्गुरु भगवान श्री सत्य साई बाबा को प्रणाम है।

२ - ॐ श्री भगवान सत्य साई बाबाय नमः

भगवान श्री सत्य साई बाबा को प्रणाम है।

३ - ॐ श्री साई अकार रूपाय नमः

प्रथम वर्ण अकार रूपी साई को प्रणाम है।

४ - ॐ श्री साई अकल्मषाय नमः

कल्मष (दाग) रहित साई को प्रणाम है।

५ - ॐ श्री साई अखंड परिपूर्ण सच्चिदानंदाय नमः

अखंड परिपूर्ण सच्चिदानंद साई को प्रणाम है।

६ - ॐ श्री साई अखिलांडकोटि-ब्रह्मांडनायकाय नमः

करोड़ों ब्रह्मांडों के स्वामी को प्रणाम है।

७ - ॐ श्री साई अखिलाधाराय नमः

सबके आधार साई को प्रणाम है।

८ - ॐ श्री साई अखिलेश्वराय नमः

सबके प्रभु साई को प्रणाम है।

९ - ॐ श्री साई अगणित गुणाय नमः

अनगिनत गुण वाले साई को प्रणाम है।

१० - ॐ श्री साई अग्रगण्याय नमः

सर्वप्रथम साई को प्रणाम है।

११ - ॐ श्री साई अचञ्चलाय नमः

चंचलता रहित साई को प्रणाम है।

१२ - ॐ श्री साई अचिंत्याय नमः

चिंतन से परे साई को प्रणाम है।

१३ - ॐ श्री साई अचिंत्य शक्तये नमः

अचिंत्य शक्ति वाले साई को प्रणाम है।

१४ - ॐ श्री साई अच्युताय नमः

अच्युत साई को प्रणाम है।

१५ - ॐ श्री साई अणुवे नमः

सूक्ष्म रूप साई को प्रणाम है।

१६ - ॐ श्री साई अति-रूप-लावण्य स्वरूपाय नमः

अति सुंदर साई को प्रणाम है।

१७ - ॐ श्री साई अति-सुंदर-वदनाय नमः

अति सुंदर मुख वाले साई को प्रणाम है।

१८ - ॐ श्री साई अति-प्रेम-प्रदर्शकाय नमः

दिव्य प्रेम प्रदर्शित करने वाले साई को प्रणाम है।

१९ - ॐ श्री साई अतीताय नमः

अतीत (संसार से परे) साई को प्रणाम है।

२० - ॐ श्री साई अतुलाय नमः

जिसकी कोई तुलना नहीं है ऐसे साई को प्रणाम है।

२१ - ॐ श्री साई अत्युद्धाराय नमः

अति उद्धार करने वाले साई को प्रणाम है।

२२ - ॐ श्री साई अद्भुत-चर्याय नमः

अद्भुत आचरण वाले साई को प्रणाम है।

२३ - ॐ श्री साई अद्भुत-विग्रहाय नमः

अद्भुत स्वरूप वाले साई को प्रणाम है।

२४ - ॐ श्री साई अदृश्याय नमः

अदृश्य रूप साई को प्रणाम है।

२५ - ॐ श्री साई अर्ध-नारीश्वराय नमः

अर्ध-नारीश्वर रूप साई को प्रणाम है।

२६ - ॐ श्री साई अनंताय नमः

अनंत रूप साई को प्रणाम है।

२७ - ॐ श्री साई अनघाय नमः

निष्पाप रूप साई को प्रणाम है।

२८ - ॐ श्री साई अनंत-कल्याण-गुणाय नमः

अनंत कल्याणकारी गुणों से युक्त साई को प्रणाम है।

२९ - ॐ श्री साई अनंत-नुत-कीर्तनाय नमः

अनेक रूपों में गुणगान किये जाने वाले साई को प्रणाम है।

३० - ॐ श्री साई अनंत-सौख्य-दाय नमः

असीम सुख प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

३१ - ॐ श्री साई अन्न-वस्त्र-दाय नमः

अन्न और वस्त्र प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

३२ - ॐ श्री साई अनाथ-नाथाय नमः

अनाथों के नाथ साई को प्रणाम है।

३३ - ॐ श्री साई अनाथ-वत्सलाय नमः

अनाथों के प्रति प्रेम करने वाले साई को प्रणाम है।

३४ - ॐ श्री साई अनाथ-रक्षकाय नमः

अनाथों की रक्षा करने वाले साई को प्रणाम है।

३५ - ॐ श्री साई अनादि-निधनाय नमः

आदि और अंत रहित साई को प्रणाम है।

३६ - ॐ श्री साई अनामयाय नमः

रोग से रहित साई को प्रणाम है।

३७ - ॐ श्री साई अनिवृत्तात्मने नमः

जो किसी के भी विमुख नहीं है, ऐसे साई को प्रणाम है।

३८ - ॐ श्री साई अनुग्रह-कर्त्रे नमः

अनुग्रह (कृपा) करने वाले साई को प्रणाम है।

३९ - ॐ श्री साई अनेक-मूर्तये नमः

अनेक रूप धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

४० - ॐ श्री साई अन्तर्यामिने नमः

सभी के अंदर रहने वाले साई को प्रणाम है।

४१ - ॐ श्री साई अन्तःकरण शुद्धि प्रदायकाय नमः

अन्तःकरण  (मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार) को शुद्ध करने वाले साई को प्रणाम है।

४२ - ॐ श्री साई  अपराजिताय नमः

अजेय साई को प्रणाम है।

४३ - ॐ श्री साई अपरूप-शक्तये नमः

दुर्लभ शक्तियों के स्वामी साई को प्रणाम है।

४४ - ॐ श्री साई अपवर्ग-प्रदायकाय नमः

मोक्ष प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

४५ - ॐ श्री साई अपमृत्यु-नाशकाय नमः

अप्राकृतिक मृत्यु का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

४६ - ॐ श्री साई अपान्तरात्मने नमः

सबके अंतर्वासी, आत्मानुभूति प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है

४७ - ॐ श्री  साई  अपार-शक्तये नमः

जिनकी शक्तियों का पार नहीं है ऐसे साई को प्रणाम है।

४८ - ॐ श्री साई अपूर्व-शक्तये नमः

अपूर्व शक्तियों के स्वामी साई को प्रणाम है।

४९ - ॐ श्री साई अप्रमेयाय नमः

सभी भौतिक प्रमाणों से परे साई को प्रणाम है।

५० - ॐ श्री  साई अभय-प्रदाय नमः

अभय प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

५१ - ॐ श्री  साई  अभय हस्ताय नमः

अभय हस्त के द्वारा भय मुक्त करने वाले साई को प्रणाम है।

५२ - ॐ श्री साई अभिलाषा-प्रसादकाय नमः

अभिलाषाओं को पूर्ण करने वाले साई को प्रणाम है।

५३ - ॐ श्री साई अभीष्ट-दायकाय नमः

मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले साई को प्रणाम है।

५४ - ॐ श्री साई अभेदानंद-प्रदाय नमः

एकात्म भाव का अखंड आनंद प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

५५ - ॐ श्री साई अमराय नमः

मृत्यु से रहित साई को प्रणाम है।

५६ - ॐ श्री साई अमर-प्रभवे नमः

देवताओं के उत्पत्ति कर्ता साई को प्रणाम है।

५७ - ॐ श्री साई अमराधीश्वराय नमः

देवताओं के स्वामी साई को प्रणाम है।

५८ - ॐ श्री साई अमलाय नमः

शुद्ध, पवित्र साई को प्रणाम है।

५९ - ॐ श्री साई अमर्त्याय नमः

अमर रहने वाले साई को प्रणाम है।

६० - ॐ श्री साई अमित-पराक्रमाय नमः

असीम पराक्रम वाले साई को प्रणाम है।

६१ - ॐ श्री साई अमित-नाशनाय नमः

सृष्टि के लय के कारण साई को प्रणाम है।

६२ - ॐ श्री साई अमृताय नमः

अविनाशी साई को प्रणाम है।

६३ - ॐ श्री साई अमृत-वर्षिणे नमः

अमृत की वर्षा करने वाले साई को प्रणाम है।

६४ - ॐ श्री साई अमृत-भाषिणे नमः

अमृत समान वाणी वाले साई को प्रणाम है।

६५ - ॐ श्री साई अमोघ-संपंन्नाय नमः

अचूक एवं परिपूर्णतासे संपन्न साई को प्रणाम है।

६६ - ॐ श्री साई अरविंदाक्षाय नमः

कमल जैसे नेत्र वाले साई को प्रणाम है।

६७ - ॐ श्री साई अरुणाचलाय नमः

अरुणाचल वासी साई को प्रणाम है।

६८ - ॐ श्री साई अरूपाव्यक्ताय नमः

निराकार और अव्यक्त साई को प्रणाम है।

६९ - ॐ श्री साई अरोग-दृढ़-गात्र-प्रसादकाय नमः

निरोगी एवं दृढ़ शरीर देने वाले साई को प्रणाम है

७० - ॐ श्री साई अलंकृत-केशाय नमः

सुंदर एवं घुंघराले केश वाले साई को प्रणाम है।

७१ - ॐ श्री साई अवतार-मूर्तये नमः

सभी अवतारों के मूर्ति रूप साई को प्रणाम है।

७२ - ॐ श्री साई अविघ्न-कारकाय नमः

कार्यों में आने वाली रुकावटों को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

७३ - ॐ श्री साई अव्यक्ताय नमः

जो अभिव्यक्त नहीं है ऐसे साई को प्रणाम है।

७४ - ॐ श्री साई अव्यक्त-रूपाय नमः

जो व्यक्त नहीं है ऐसे रूप वाले साई को प्रणाम है।

७५ - ॐ श्री साई  अव्ययाय नमः

अव्यय (नाश एवं क्षय रहित) रूप साई को प्रणाम है।

७६ - ॐ श्री साई अशक्य-रहिताय नमः

असमर्थता से रहित साई को प्रणाम है।

७७ - ॐ श्री साई अशेष-जन-वंद्याय नमः

सभी के द्वारा वंदनीय साई को प्रणाम है।

७८ - ॐ श्री साई अक्षयाय नमः

क्षय रहित साई को प्रणाम है।

७९ - ॐ श्री साई अष्ट-सिद्धि-प्रदाय नमः

आठ प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

८० - ॐ श्री साई अक्षोभ्याय नमः

क्रोध और अस्थिरता से रहित साई को प्रणाम है।

८१ - ॐ श्री साई असहाय सहायाय नमः

असहाय लोगों की सहायता करने वाले साई को प्रणाम है।

८२ - ॐ श्री साई अज्ञान नाशनाय नमः

अज्ञान  का विनाश करने वाले साई को प्रणाम है।

८३ - ॐ श्री साई  अहंकार नाशनाय नमः

अहंकार का विनाश करने वाले साई को प्रणाम है।

८४ - ॐ श्री साई अंबुज-लोचनाय नमः

कमल रूपी नेत्र वाले साई को प्रणाम है।

८५ - ॐ श्री साई आगम-संस्तुताय नमः

वेदों के द्वारा पूजित साई को प्रणाम है।

८६ - ॐ श्री साई आतंक-निग्रहाय नमः

आतंक का शमन करने वाले साई को प्रणाम है।

८७ - ॐ श्री साई आदि-शेष-शयनाय नमः

आदि शेषनाग पर शयन करने वाले साई को प्रणाम है।

८८ - ॐ श्री साई आर्तत्राण परायणाय नमः

दीन-दुःखियों की सेवा में रत साई को प्रणाम है।

८९ - ॐ श्री साई आर्त-संरक्षण-दीक्षिताय नमः

दुःखियों की रक्षा में तत्पर साई को प्रणाम है।

९० - ॐ श्री साई आर्ति-हराय नमः
दुःख हरने वाले साई को प्रणाम है।

९१ - ॐ श्री साई आत्मानन्दाय नमः

आत्मानंद रूप साई को प्रणाम है।

९२ - ॐ श्री साई आत्म-स्वरूपाय नमः

आत्म-स्वरूप साई को प्रणाम है।

९३ - ॐ श्री साई आत्म-तत्व बोधकाय नमः

आत्म-तत्व का ज्ञान कराने वाले साई को प्रणाम है।

९४ - ॐ श्री साई आत्म-रमणाय नमः

आत्मा में रमण करने वाले साई को प्रणाम है।

९५ - ॐ श्री साई आत्मानात्म-विचार बोधकाय नमः

आत्मा और अनात्मा के विचार का बोध कराने वाले साई को प्रणाम है।

९६ - ॐ श्री साई आदर्श पुरुषाय नमः

आदर्श पुरुष साई को प्रणाम है।

९७ - ॐ श्री साई आदि-पुरुषाय नमः

आदि पुरुष साई को प्रणाम है।

९८ - ॐ श्री साई आदि-शक्तये नमः

आदि शक्ति साई को प्रणाम है।

९९ - ॐ श्री साई आदि-देवाय नमः

आदि देव साई को प्रणाम है।

१००-ॐ श्री साई आदि-वस्तवे नमः

सर्वप्रथम वस्तु रूप साई को प्रणाम है।

१०१-ॐ श्री साई आदि-कूर्माय नमः

कूर्म अवतारी साई को प्रणाम है।

१०२- श्री साई आदि-वराहाय नमः

वराह अवतारी साई को प्रणाम है।

१०३-ॐ श्री साई आद्याय नमः

आदि रूप साई को प्रणाम है ।

१०४-ॐ श्री साई आद्यन्त-रहिताय नमः

आदि और अंत रहित साई को प्रणाम है।

१०५-ॐ श्री साई आधार-शक्तये नमः

आधार शक्ति रूप साई को प्रणाम है।

१०७-ॐ श्री साई आधि-व्याधि-हराय नमः

कष्ट और रोगों को हरने वाले साई को प्रणाम है।

१०८-ॐ श्री साई आढ्याय नमः

अत्यंत समृद्धिशाली साई को प्रणाम है।

१०९-ॐ श्री साई आनंदाय नमः

आनंद स्वरूप साई को प्रणाम है।

११०-ॐ श्री साई आनंद-दाय नमः

आनंद देने वाले साई को प्रणाम है।

१११-ॐ श्री साई आनंद भरिताय नमः

आनंद प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

११२-ॐ श्री साई आनंद प्रसादकाय नमः

आनंद बाँटने वाले साई को प्रणाम है।

११३-ॐ श्री साई आनंद-रूपाय नमः

आनंद के रूप साई को प्रणाम है।

११४-ॐ श्री साई आपद्-बांधवाय नमः

आपत्ति के समय साथ देने वाले साई को प्रणाम है।

११५-ॐ श्री साई आपन्निवारकाय नमः

आपत्तियों को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

११६-ॐ श्री साई आपस्तम्ब-सूत्राय नमः

आपस्तम्ब ऋषि के कुल में उत्पन्न होने वाले साई को प्रणाम है।

११७-ॐ श्री साई आरोग्य-प्रदाय नमः

आरोग्य प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

११८-ॐ श्री साई आशा-पाश-नाशकाय नमः

आशा के बंधन को समाप्त करने वाले साई को प्रणाम है।

११९-ॐ श्री साई आश्रित रक्षकाय नमः

आश्रित लोगों की रक्षा करने वाले साई को प्रणाम है।

१२०-ॐ श्री साई आश्रित वत्सलाय नमः

आश्रित लोगों को प्रेम करने वाले साई को प्रणाम है।

१२१-ॐ श्री साई आश्चर्य रूपाय नमः

आश्चर्य रूप साई को प्रणाम है।

१२२-ॐ श्री साई आश्चर्य प्रवर्तकाय नमः

आश्चर्य उत्पन्न करने वाले साई को प्रणाम है।

१२३-ॐ श्री साई आह्लाद वदनाय नमः

प्रसन्न मुख वाले साई को प्रणाम है।

१२४-ॐ श्री साई आञ्जनेयाय नमः

आञ्जनेय रूप साई को प्रणाम है।

१२५-ॐ श्री साई इकार-रूपाय नमः

इकार रूप साई को प्रणाम है।

१२६-ॐ श्री साई इतिहास-स्तुति श्रुताय नमः

इतिहास की स्तुतियों द्वारा वंदित साई को प्रणाम है।

१२७-ॐ श्री साई इन्द्रादि-प्रियाय नमः

इन्द्र आदि देवताओं के प्रिय साई को प्रणाम है।

१२८-ॐ श्री साई इन्द्र भोग फल-प्रदाय नमः

स्वर्गिक सुख प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१२९-ॐ श्री साई इच्छा-शक्ति ज्ञान-शक्ति स्वरूपाय नमः

इच्छा शक्ति और ज्ञान शक्ति स्वरूप साई को प्रणाम है।

१३०-ॐ श्री साई इष्टाय नमः

सबके प्रेम पात्र साई को प्रणाम है।

१३१-ॐ श्री साई इष्ट-मूर्ति फल प्राप्तये नमः

इच्छित रूप के माध्यम से इच्छित फल प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१३२-ॐ श्री साई इष्टेष्ट वरदाय नमः

इच्छित रूप में इच्छित परिणाम देने वाले साई को प्रणाम है।

१३३-ॐ श्री साई इष्ट-काम्य-फल प्रदायकाय नमः

इच्छित कामनाओं के फल प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१३४-ॐ श्री साई ईति-भीति हराय नमः

दुःख के भय को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

१३५-ॐ श्री साई इप्सितार्थ प्रदायकाय नमः

इच्छित कामनाओं को पूर्ण करने वाले साई को प्रणाम है।

१३६-ॐ श्री साई ईश्वराय नमः

सर्वशक्तिमान साई को प्रणाम है।

१३७-ॐ श्री साई ईशानाय नमः

सबके स्वामी साई को प्रणाम है।

१३८-ॐ श्री साई ईश्वराम्बा-सुताय नमः

ईश्वराम्बा के पुत्र साई को प्रणाम है।

१३९-ॐ श्री साई ईश्वरैक्याय नमः

ईश्वर रूप साई को प्रणाम है।

१४०-ॐ श्री साई ईषणत्रय-वर्जिताय नमः

ईषण-त्रय (पुत्र, पत्नी और धन की कामना) से रहित साई को प्रणाम है।

१४१-ॐ श्री साई उत्तमाय नमः

जो उत्तम है उस साई को प्रणाम है।

१४२-ॐ श्री साई उत्तम गुण-संपंन्नाय नमः

उत्तम गुण से युक्त साई को प्रणाम है।

१४३-ॐ श्री साई उत्कृष्टाय नमः

सर्वश्रेष्ठ साई को प्रणाम है।

१४४-ॐ श्री साई उत्साहाय नमः

उत्साह प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१४५-ॐ श्री साई उदाराय नमः

उदार साई को प्रणाम है।

१४६-ॐ श्री साई उदार-कीर्तये नमः

उदारता के लिए प्रसिद्ध साई को प्रणाम है।

१४७-ॐ श्री साई ऊदी-प्रसादिने नमः

ऊदी( विभूति ) प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१४८-ॐ श्री साई उपदेष्ट्रे नमः

आध्यात्मिक उपदेश करने वाले साई को प्रणाम है।

१४९-ॐ श्री साई उपद्रव-हरणाय नमः

उपद्रवों को हरने वाले साई को प्रणाम है।

१५०-ॐ श्री साई उपाधि-निवर्तकाय नमः

उपाधि को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

१५१-ॐ श्री साई उन्मत्ताय नमः

परमानंद में मग्न साई को प्रणाम है।

१५२-ॐ श्री साई उन्मेषाय नमः

सर्वदा सबको देखने वाले साई को प्रणाम है।

१५३-ॐ श्री साई उमा-महेश्वर-स्वरूपाय नमः

पार्वती और भगवान शिव के स्वरूप साई को प्रणाम है

१५४-ॐ श्री साई उरगादि-प्रियाय नमः

सर्पों के प्रिय साई को प्रणाम है।

१५५-ॐ श्री साई उरग-विभूषणाय नमः

सर्प के आभूषण शिव स्वरूप साई को प्रणाम है।

१५६-ॐ श्री साई ऊष्ण-शमनाय नमः

ज्वर (मानसिक आवेग) का शमन करने वाले साई को प्रणाम है।

१५७-ॐ श्री साई ऊर्जा-पालकाय नमः

ऊर्जा का पालन करने वाले साई को प्रणाम है।

१५८-ॐ श्री साई ऊर्जा-गति-दायकाय नमः

ऊर्जा को गति देने वाले साई को प्रणाम है।

१५९-ॐ श्री साई ऊर्जास्फलाय नमः

ऊर्जा से स्पंदित साई को प्रणाम है।

१६०-ॐ श्री साई ऊर्जिताय नमः

दृढ़ता से प्रतिष्ठित (ऊर्जा से परिपूर्ण) साई को प्रणाम है।

१६१-ॐ श्री साई ऊर्जित-शासनाय नमः

ऊर्जा से पूर्ण शासन वाले साई को प्रणाम है।

१६२-ॐ श्री साई ऊर्जितोदाराय नमः

पूर्ण रूप से उदार साई को प्रणाम है।

१६३-ॐ श्री साई ऋजु-कराय नमः

सरल (सही) करने वाले साई को प्रणाम है।

१६४-ॐ श्री साई ऋजु-रूपाय नमः

सरल रूप साई को प्रणाम है।

१६५-ॐ श्री साई ऋजु-मार्ग-प्रदर्शनाय नमः

सरल मार्ग दिखाने वाले साई को प्रणाम है।

१६६-ॐ श्री साई ऋण-त्रय-विमोचनाय नमः

तीनों ऋणों से मुक्त करने वाले साई को प्रणाम है।

१६७-ॐ श्री साई ऋषि-देव-गण-स्तुत्याय नमः

ऋषियों और देवताओं के द्वारा वंदनीय साई को प्रणाम है।

१६८-ॐ श्री साई एकपतये नमः

सबके एक ही स्वामी साई को प्रणाम है।

१६९-ॐ श्री साई एकस्मै नमः

जो केवल एक है, उन साई को प्रणाम है।

१७०-ॐ श्री साई एकांगाय नमः

केवल एक अंग वाले साई को प्रणाम है।

१७१-ॐ श्री साई एकान्ताय नमः

अंतिम लक्ष्य साई को प्रणाम है।

१७२-ॐ श्री साई एनौघ-नाशनाय नमः

पाप की बुराइयों का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

१७३-ॐ श्री साई ऐश्वर्याय नमः

ऐश्वर्य रूप साई को प्रणाम है।

१७४-ॐ श्री साई ऐश्वर्य-दायकाय नमः

ऐश्वर्य देने वाले साई को प्रणाम है।

१७५-ॐ श्री साई ॐकार-रूपाय नमः

ॐकार रूप साई को प्रणाम है।

१७६-ॐ श्री साई ॐकार-गात्राय नमः

ॐकार जिनका शरीर है, उन साई को प्रणाम है।

१७७-ॐ श्री साई ॐकार प्रियाय नमः

ॐकार जिनको प्रिय है, उन साई को प्रणाम है।

१७८-ॐ श्री साई ॐकार-परमार्थाय नमः

ॐकार के अर्थ साई को प्रणाम है।

१७९-ॐ श्री साई ॐकाराय नमः

जो ॐकार है, उन साई को प्रणाम है।

१८०-ॐ श्री साई औदुम्बराय नमः

यम के स्वरूप साई को प्रणाम है।

१८१-ॐ श्री साई औदार्याय नमः

उदार साई को प्रणाम है।

१८२-ॐ श्री साई औदार्य शीलाय नमः

उदार स्वभाव वाले साई को प्रणाम है।

१८३-ॐ श्री साई औषधाकाराय नमः

औषधि के आकार रूप, रोग निवारक स्पर्श वाले साई को प्रणाम है।

१८४-ॐ श्री साई कर्पूर-कांति धवलित शोभाय नमः

कपूर के समान श्वेत आभा से युक्त साई को प्रणाम है।

१८५-ॐ श्री साई कमनीयाय नमः

अति सुंदर एवं कोमल साई को प्रणाम है।

१८६-ॐ श्री साई कर्म-ध्वंसिने नमः

कर्मों का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

१८७-ॐ श्री साई कर्मदाय नमः

कर्म प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

१८८-ॐ श्री साई कर्म-योग-विशारदाय नमः

कर्मयोग में प्रवीण साई को प्रणाम है।

१८९-ॐ श्री साई करुणा-कराय नमः

करुणा करने वाले साई को प्रणाम है।


१९०-ॐ श्री साई करुणा-सागराय नमः

करुणा के सागर साई को प्रणाम है।


१९१-ॐ श्री साई करुणा निधये नमः

करुणा के भंडार साई को प्रणाम है।

१९२-ॐ श्री साई करुणा रस संपूर्णाय नमः

करुणा के रस से परिपूर्ण साई को प्रणाम है।

१९३-ॐ श्री साई करुणा पूर्ण हृदयाय नमः

करुणा से भरे हुए हृदय वाले साई को प्रणाम है।

१९४-ॐ श्री साई कला निधये नमः

कलाओं के भंडार साई को प्रणाम है।

१९५-ॐ श्री साई कलाधाराय नमः

कलाओं के आधार साई को प्रणाम है।

१९६-ॐ श्री साई कलियुग वरदाय नमः

कलियुग में वरदान देने वाले साई को प्रणाम है।

१९७-ॐ श्री साई कलिकल्मष नाशिने नमः

कलियुग के दोषों को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।


१९८-ॐ श्री साई कलि ताप हृते नमः

कलियुग के कष्टों को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

१९९-ॐ श्री साई कलुष विदूराय नमः

अशुद्धियों को दूर करने वाले साई को प्रणाम है।


२००-ॐ श्री साई कल्याण गुणाय नमः

कल्याणकारी गुणों से युक्त साई को प्रणाम है।


२०१-ॐ श्री साई कल्पतरवे नमः

कल्पवृक्ष रूपी साई को प्रणाम है।
२०२-ॐ श्री साई कल्पांतकाय नमः

सभी कल्पों (युगों के समूह) आदि और अंत साई को प्रणाम है।

२०३-ॐ श्री साई कल्मष-ध्वंसिने नमः

दुष्प्रवृत्तियों को नष्ट करने वाले साई को प्रणाम है।

२०४-ॐ श्री साई कवि पुंगवाय नमः

कवियों में सर्वश्रेष्ठ साई को प्रणाम है।

२०५-ॐ श्री साई कनकांबरधारिणे नमः

स्वर्णिम आभा वाले वस्त्र धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

२०६-ॐ श्री साई कलंक-रहिताय नमः

कलंक से रहित साई को प्रणाम है।

२०७-ॐ श्री साई काम-रूपाय नमः

अपनी इच्छानुसार रूप धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

२०८-ॐ श्री साई इच्छाओं का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

२०९-ॐ श्री साई काम-क्रोध-ध्वंसिने नमः

काम और क्रोध को नष्ट करने वाले साई को प्रणाम है।

२१०-ॐ श्री साई कामित-फल-दायकाय नमः

इच्छित फल प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

२११-ॐ श्री साई कारणाय नमः

सबके कारण साई को प्रणाम है।

२१२-ॐ श्री साई कार्य-कारण शरीराय नमः

विशिष्ट कार्य के कारण शरीर धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

२१३-ॐ श्री साई कार्य-कारण निर्मुक्ताय नमः

कार्य और कारण से मुक्त साई को प्रणाम है।

२१४-ॐ श्री साई कारुण्य-मूर्तये नमः

करुणा के स्वरूप साई को प्रणाम है।

२१५-ॐ श्री साई कालाय नमः

समय के स्वरूप साई को प्रणाम है।

२१६-ॐ श्री साई काल-कालाय नमः
काल के भी काल /समय की सीमा से परे साई को प्रणाम है।

२१७-ॐ श्री साई काल-कंठाय नमः

कंठ में काल अर्थात् विष को धारण करने वाले नीलकंठ साई को प्रणाम है।

२१८-ॐ श्री साई कालातीताय नमः

काल से परे साई को प्रणाम है।

२१९-ॐ श्री साई काल-दर्प-दमनाय नमः

काल के अभिमान का दमन करने वाले साई को प्रणाम है।

२२०-ॐ श्री साई काल-भैरवाय नमः

काल भैरव रूपी साई को प्रणाम है।

२२१-ॐ श्री साई काषायाम्बर धारिणे नमः

गेरुए वस्त्र धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

२२२-ॐ श्री साई कुबेराय नमः

धन के देवता कुबेर रूप साई को प्रणाम है।

२२३-ॐ श्री साई कुमार गुरुवराय नमः

युवा गुरुओं मैं श्रेष्ठ साई को प्रणाम है।

२२४-ॐ श्री साई कुवलेक्षणाय नमः

कमल नेत्र वाले साई को प्रणाम है।

२२५-ॐ श्री साई कुशलाय नमः

कुशल साई को प्रणाम है।

२२६-ॐ श्री साई कूटस्थाय नमः

सबके अंतर्वासी साई को प्रणाम है।

२२७-ॐ श्री साई कृतज्ञाय नमः

कृतज्ञता से पूर्ण साई को प्रणाम है।

२२८-ॐ श्री साई कृपा-निधये नमः

कृपा के भंडार साई को प्रणाम है।

२२९-ॐ श्री साई कृपा-कराय नमः

कृपा करने वाले साई को प्रणाम है।

२३०-ॐ श्री साई कृष्णाय नमः

कृष्ण के रूप में साई को प्रणाम है।

२३१-ॐ श्री साई केशवाय नमः

केशव अर्थात् ब्रह्मा, विष्णु और महेश रूपी साई को प्रणाम है।

२३२-ॐ श्री साई केशव-माधव-श्रीहरि-रूपाय नमः

केशव, माधव, लक्ष्मी एवं विष्णु रूप साई को प्रणाम है।

२३३-ॐ श्री साई क्लेश- नाशनाय नमः

क्लेश का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

२३४-ॐ श्री साई कोमलांगाय नमः

कोमल अंगों वाले साई को प्रणाम है।

२३५-ॐ श्री साई कैलाश के स्वामी साई को प्रणाम है।

२३६-ॐ श्री साई कैलाश-पतये नमः

कैलाशपति शिव साई को प्रणाम है।

२३७-ॐ श्री साई कैवल्य-दायिने नमः

मुक्ति प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

२३८-ॐ श्री साई कोटि-सूर्य-सम-प्रभाय नमः

करोड़ों सूर्यों के समान आभा वाले साई को प्रणाम है।

२३९-ॐ श्री साई कोलाहल प्रियाय नमः

प्रसन्नता देने वाले उत्सव चाहने वाले साई को प्रणाम है।

२४०-ॐ श्री साई क्रोध-नाशनाय नमः

क्रोध का नाश करने वाले साई को प्रणाम है।

२४१-ॐ श्री साई खर-ताप-हराय नमः

कठिन दुःख दर्द दूर करने वाले साई को प्रणाम है।

२४२-ॐ श्री साई खल-निग्रहाय नमः

दुष्टों का दमन करने वाले साई को प्रणाम है।

२४३-ॐ श्री साई खेचर-स्तुताय नमः

पक्षीराज गरुड़ जिनकी स्तुति करते हैं, उन साई को प्रणाम है।

२४४-ॐ श्री साई खेचर-जन-प्रियाय नमः

आकाशचारी पक्षियों के प्रिय साई को प्रणाम है।

२४५-ॐ श्री साई ख्याताय नमः

ख्याति प्राप्त साई को प्रणाम है।

२४६-ॐ श्री साई ख्याति-प्रदायकाय नमः

ख्याति प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

२४७-ॐ श्री साई गंभीराय नमः

गंभीर साई को प्रणाम है।

२४८-ॐ श्री साई गंगाधराय नमः

गंगा को धारण करने वाले साई को प्रणाम है।

२४९-ॐ श्री साई गुण-पतये नमः

गुणों के स्वामी साई को प्रणाम है।

२५०-ॐ श्री साई गणनीय-गुणाय नमः

गणना करने योग्य/अनगिनत गुण युक्त साई को प्रणाम है।

२५१-ॐ श्री साई गणनीय-चरित्राय नमः

गणना करने योग्य चरित्र युक्त साई को प्रणाम है।

२५२-ॐ श्री साई गद्य-पद्य-प्रियाय नमः

काव्य में गद्य और पद्य जिन्हें प्रिय है, उन साई को प्रणाम है।

२५३-ॐ श्री साई गात्र-क्षेत्राय नमः

शरीर में रहने वाले साई को प्रणाम है।

२५४-ॐ श्री साई गान-प्रियाय नमः

संगीत प्रिय साई को प्रणाम है।

२५५-ॐ श्री साई गायत्री दीक्षा-दायकाय नमः

गायत्री मंत्र की दीक्षा देने वाले साई को प्रणाम है।

२५६-ॐ श्री साई गीता बोधकाय नमः

गीता का ज्ञान प्रदान करने वाले साई को प्रणाम है।

२५७-ॐ श्री साई गीता का वर्धन करने वाले साई को प्रणाम है।

२५८-ॐ श्री साई गीर्वाण-संसेव्याय नमः

गंधर्व गण जिनकी पूजा स्तुति गीतों के द्वारा करते हैं, उन साई को प्रणाम है।

२५९-ॐ श्री साई गुण-निधये नमः

गुणों के भंडार साई को प्रणाम है।

२६०-ॐ श्री साई गुण-वर्धनाय नमः

गुणों को बढ़ाने वाले साई को प्रणाम है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Sri Sathya Sai Suprabhatam in Hindi & English || श्री सत्य साई सुप्रभातम् हिंदी || Morning Prayers to Bhagwan Sri Sathya Sai Baba

Sri Rudram | Namakam | with meaning in Hindi | श्रीरुद्रम् | नमकम्- १ | हिंदी अर्थ सहित

Sri Rudram -14| Namakam- 11|with meaning in Hindi | श्रीरुद्रम्- १४| नमकम् |अनुवाक- ११| हिंदी अर्थ