Aaj Tumhara Janamdivas hai Parabrahma Avatari || आज तुम्हारा जन्मदिवस है परब्रह्म अवतारी || Sri Sathya Sai Birthday Song Lyrics r
Lyrics: Aaj Tumhara Janamdivas hai Parabrahma Avatari in Hindi
आज तुम्हारा जन्मदिवस है परब्रह्म अवतारी
आज तुम्हारा जन्मदिवस है परब्रह्म अवतारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी
निराकार ने आज रूप साकार लिया धरती पर- 2
भारत भाग्य विधाता कहलाया है पुट्टपर्ती पर
धरती सागर अंबर नाचे सब तुम पर बलिहारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी।
कब से आस लगाए थे साई लेंगे अवतार-2
भक्तों के सब पाप कटेंगे पहुँचेंगे भव पार ।
मिल गए साई में शिव शक्ति और सिया राम गिरिधारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी
स्वर्ग लोक से पुष्पों की वर्षा है होने की है-2
साई के दर्शन से भक्तों ने आँखें भर ली हैं
एक झलक साई की करती जीवन मंगलकारी ।
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी ।।
Happy Birthday to you Happy Birthday to you.........
आज तुम्हारा जन्मदिवस है परब्रह्म अवतारी
आज तुम्हारा जन्मदिवस है परब्रह्म अवतारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी
निराकार ने आज रूप साकार लिया धरती पर- 2
भारत भाग्य विधाता कहलाया है पुट्टपर्ती पर
धरती सागर अंबर नाचे सब तुम पर बलिहारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी।
कब से आस लगाए थे साई लेंगे अवतार-2
भक्तों के सब पाप कटेंगे पहुँचेंगे भव पार ।
मिल गए साई में शिव शक्ति और सिया राम गिरिधारी
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी
स्वर्ग लोक से पुष्पों की वर्षा है होने की है-2
साई के दर्शन से भक्तों ने आँखें भर ली हैं
एक झलक साई की करती जीवन मंगलकारी ।
सारी सृष्टि मंगल गाए जय साई शुभकारी ।।
Happy Birthday to you Happy Birthday to you.........
Bful song dedicated to sai
ReplyDelete