Posts

Showing posts from September, 2017

शिरडी साई बाबा का जन्म एवं जीवन | Birth & Life of Shirdi Sai Baba

Image
 ॐ श्री साई राम। शिरडी साई बाबा के जन्म और उनके प्रारंभिक जीवन के बारे में अधिकांश भक्तों को ज्ञात नहीं है।श्री सत्य साई बाबा ने अपने प्रवचनों में शिरडी साई बाबा के जीवन के विषय में बताया है।इसे कुछ भागों के द्वारा जन-2 तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।कृपया इसे पढ़ें और अधिक से अधिक शेयर करें। भगवान श्री सत्य साई बाबा के अनुसार शिरडी साई बाबा का जन्म 28 सितम्बर 1835 को पथरी गाँव में गंगाभव और देवगिरि अम्मा के यहाँ हुआ । शिरडी साई बाबा का आगमन    भाग-1 श्रीमती देवगिरि अम्मा को एक दुर्लभ वरदान देते हुए महादेव ने कहा " अम्मा । मैँ यहाँ पर तुम्हारी परीक्षा लेने आया था और देवी पार्वती ने तुम्हारी प्रार्थना को सुन लिया है । हम दोनों तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न हैं। मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि मैं तुम्हारे दूसरे पुत्र के रूप में जन्म लूँगा।" जैसे ही भगवान शिव ने इतना कहा था कि वे दोनों अंतर्ध्यान हो गए। शिरडी साई की लीलाओं को अब तक सारा संसार जान चुका है । उनके जन्म को लेकर अनेकों प्रश्न उठे है । कौन उनके माता-पिता थे या शिरडी में वे कहाँ से आये थे आदि आदि