दिव्य स्वप्न - Divine Dream
दिव्य स्वप्न (Divine Dream)
"गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेवा
साईदेव साईदेव साईदेवा
ज्ञान दीजो भक्ति दीजो गुरुदेवा
शांति दीजो प्रेम दीजो साईदेवा
सद्गुण दीजो श्री सत्य साईदेवा
साईदेव साईदेव साईदेवा ।।"
आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 प्रातः लगभग चार से पांच बजे के बीच में भगवान बाबा का दिव्य स्वप्न प्राप्त हुआ।
स्वप्न के अंदर स्वप्न में स्वामी ने अपने दिव्य दर्शन दिए। हमारे पुराने घर के ऊपर के बड़े कमरे में मेरे साथ स्वामी बैठे थे, और यह भजन की पंक्तियां गा रहे थे। साथ ही हमारे एक मित्र उस भजन को लिख रहे थे।
बहुत ही आनंददायी क्षण था वह, बहुत ही दिव्य अनुभूति थी। अत्यंत आनंद का अनुभव हुआ और यह जो भजन की पंक्तियां भगवान के मुख से निकली, यह एक पुराना भजन था जिसे एक बहुत ही उच्च कोटि के साई भक्त श्री दुर्गा दयाल कौशल (देव जी) के मुख से कभी सुना था। विस्मृत सा हो गया था, आज स्वामी ने उसे याद कराया। स्वामी का स्वप्न में दिव्य दर्शन देने के लिए हृदय से आभार। जय साईराम।
डॉ. सत्यकाम नागर
शाहाबाद मारकंडा

Comments
Post a Comment